हाईकोर्ट से आधुनिक कंपनी के प्रबंध निदेशक महेश अग्रवाल को मिला बेल
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट से आधुनिक कंपनी के प्रबंध निदेशक महेश अग्रवाल को बेल मिल गया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगन मुखौपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की बेंच में महेश अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। महेश अग्रवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। महेश अग्रवाल पर नक्सलियों के लिए फंडिंग करने का आरोप है. उन्हें एनआईए ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. ज़मानत की शर्तें एनआइए की विशेष कोर्ट तय करेगी। फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.
.सोनू और विनित को फिलहाल जमानत नहीं
झारखंड हाईकोर्ट नेव्यवसायी सोनू अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को ज़मानत याचिका पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है. हाईकोर्ट अब इस मामले में 18 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगा। .याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की बेंच में सुनवाई हुई. बताते चलें कि मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में लोडिंग एवं खनन के लिए कार्य कर रही कंपनियों पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को आर्थिक मदद पहुंचाने समेत कई आरोप लगे हैं. फिलहाल इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए कर रही है.

