राजद कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले और सिद्धो कान्हो का जयंती मनाई गई
रांची: प्रदेश राजद कार्यालय में महान विचारक ज्योतिबा फुले और सिद्धो कान्हो का जन्म जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा एवं महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने ज्योतिबा फुले और सिद्धो कान्हो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।
इस दौरान गौतम सागर राणा ने कहा कि सिद्धों कान्हो हूल क्रांति के महानायक और महाजनों के खिलाफ शोषण अत्याचार व संताल विद्रोह के प्रणेता थे।
महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि ज्योतिबा फुले सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे उन्होंने दबे कुचले कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने का काम किया, महान विचारक थे कुरीतियों के परीकारक थे और महिलाओं को शिक्षा में प्रबल बनाने का ऐतिहासिक काम किया ।
यादव ने कहा ज्योतिबा फुले को इनके विचारों और सफल संघर्षों को देखते हुए लाखों लोगों के बीच लोगों ने महात्मा का संज्ञा दिया ।
इस अवसर पर गौतम सागर राणा कैलाश यादव रामकुमार यादव चंद्रशेखर भगत शब्बर फातमी सुरेश राय शुभम ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

