लोक स्वर और गर्ल्स फर्स्ट फण्ड ने किशोरियों की नेतृत्व क्षमता पर कार्यशाला का किया आयोजन
खूंटी : जिले के गुटजोरा पंचायत अंतर्गत मुंडा चलागी गांव के सामुदायिक भवन में किशोरियों के नेतृत्व क्षमता एवं कौशल विकास हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।ज्ञात हो की लोक स्वर संस्था एवं गर्ल्स फर्स्ट फण्ड के संयक्त तत्वाधान में पिछले 3 वर्षों से खूंटी जिले के गुटज़ोरा एवं फुद्दी पंचायत के 10 गांवों में बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा के रोकथाम हेतु किशोरियों ,उनके माता- पिता और अन्य हितधारकों को विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशाला के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आज के इस कार्यशाला में 10 गांवों से आई 50 किशोरियों ने भाग लिया और अपने नेतृत्व क्षमता को और निखारने के विभिन्न गुर सीखे ताकि वो अपने अपने समुदाय में अपने गांव में जा कर इन सामजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ सके और अन्य लोगों को भी जागरूक कर सके।कार्यक्रम में लोक स्वर की सचिव शालिनी संवेदना , परियोजिना प्रबंधक गुंजन बेदिआ, फील्ड कार्यकर्ता अम्बिका देवी एवं बच्चन कुमारी उपस्थित थीं।

