लायंस क्लब समर्पण रांची ने मनाया 6वां इंस्टॉलेशन समारोह

रांची:लायंस क्लब समर्पण रांची ने शनिवार को कुशुम विहार स्थित लायन सीमा सिंह के निवास पर अपने 6वें इंस्टॉलेशन समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में संगीता जुल्का ने स्वागत भाषण दिया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बजपाई, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शुभ्रा मजूमदार, रीजन चेयरपर्सन बिरेंदर शर्मा, ज़ोन चेयरपर्सन रजनी नरूला और जॉइंट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अभिषेक, कैबिनेट सेक्रेटरी शुभम बाजपाई उपस्थित रहे।
समारोह में क्लब की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के प्रति समर्पण को उजागर किया गया। जिसमें पूनम मेवारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धापूर्वक गणेश वंदना से हुई, जिसे आश्वी अग्रवाल ने प्रस्तुत किया और इसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक रंग दिया।
इंस्टॉलेशन समारोह व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और लायंस सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष लायन संगीता जुल्का ने औपचारिक रूप से बैठक का शुभारंभ किया। वहीं लायन सुमिता बेदी द्वारा ध्वज को सम्मान दिया और लायन राजघरिया ने प्रार्थना की। विश्व शांति के लिए एक मिनट के लिए मौन रखा गया।
पूरे साल की रिपोर्ट लायन रीना अग्रवाल ने क्लब की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों का परिचय लायन रिद्धिमा ने किया। वहीं नए नए सदस्यों का स्वागत पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार ने लायन संजीवनी साहू, लायन प्रीति केजरीवाल, लायन रश्मि राजघरिया, और लायन शिवप्रिया सिंह को लायंस परिवार में स्वागत किया। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार ने क्लब के भविष्य की योजनाओं पर प्रेरणादायक भाषण दिया। कमल जैन ने अपने अनुभव और विचार साझा किया। शुभ्रा मजूमदार ने सदस्यों को प्रेरणादायक भाषण दिया। लायन बिरेंदर शर्मा ने क्षेत्रीय पहलों पर अपने विचार साझा किया। रजनी नरूला ने ज़ोन गतिविधियों पर एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बजपाई द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का इंस्टॉलेशन किया गया। लायन सीमा सिंह ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और आगामी कार्यकाल के लिए अपनी दृष्टि प्रस्तुत की। नव नियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लायन अंजलि ने सभी उपस्थितजनों का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।लायन सीमा सिंह द्वारा बैठक को औपचारिक रूप से समापन किया गया।कार्यक्रम के सफल समापन के बाद सभी ने सहभोज का आनंद लिया।कार्यक्रम का संचालन लायन प्रीति केजरीवाल ने बहुत ही सुन्दर तरीके से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *