लायंस क्लब रांची समर्पण ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
रांची : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर लायंस क्लब रांची समर्पण ने बारीयातू स्थित गुरु नानक होम्स फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन में एक विशेष भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को शिवप्रिया सिंह के उदार सहयोग से संभव बनाया गया। आयोजन में 50 से अधिक लोग, जिनमें होम के निवासी और लायंस क्लब के सदस्य शामिल थे, ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देना और खुशी फैलाना था।
इस अवसर पर प्रमुख सदस्यों में लायन सुमिता बेदी, लायन संगीता जुल्का, लायन सीमा सिंह, लायन नीलम कुमारी और लायन हेमा बांका उपस्थित रहीं। बच्चों के साथ उनका सहृदयता से संवाद और भागीदारी क्लब की समुदाय सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“इनकी मुस्कान हमारी टीम का गर्व है। लायंस क्लब हमें ज़रूरतमंदों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के अवसर प्रदान करता है।”
यह आयोजन लायंस क्लब की समावेशिता, सहानुभूति और सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति समर्पण का प्रतीक था। यह दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर और गरिमापूर्ण जीवन की दिशा में सहयोग और समर्थन के महत्व की याद दिलाता है।