झारखंड में टाउन प्लानरों की नियुक्ति के मामले में पीएमओ गंभीर, चीफ सेक्रेट्री को लिखा पत्र
रांचीः झारखंड के नगर विकास विभाग में टाउन प्लानरों की नियुक्ति के मामले को पीएमओ ने गंभीरता से लिया है। इस मामले को लेकर राज्य के चीफ सेक्रेट्री को पत्र भी लिखा है। पीएमओ के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा द्वारा जारी पत्र में आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया है। पीएमओ के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा ने नगर विकास विभाग की एजेंसी नगर निगम, आरआरडीए और अन्य सरकारी विभागों में नगर निवेशकों (टीपी) के पद पर नियुक्ति मामले में कार्रवाई करने को कहा है.
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की भी बात
पत्र में कहा गया है कि झारखंड के शहरी विकास अभिकरण में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार भी एक एजेंसी है, जो रांची नगर निगम के बाहर के भवन निर्माण प्लान को मंजूरी देता है. यहां पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बातें भी कही गयी है. बताते चलें कि 2021 में जेपीएससी की तरफ से सहायक नगर निवेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची में स्वप्निल मयुरेश का नाम नहीं था. जेपीएससी की तरफ से 77 पदों के विरुद्ध 43 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इसके बाद मयुरेश ने झारखंड हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. झारखंड हाईकोर्ट ने स्वप्निल की याचिका खारिज कर दी. पर उन्हें अनुबंध पर पैरवी की बदौलत रख लिया गया.

