..की थोड़ी थोड़ी पिया करो…..वाइन, वोदका, रम और बीयर आउट आफ स्टॉक
रांची. पड़ोसी राज्य बिहार में एक तरफ शराब बंदी। कुछ हद तक जाम के शौकीनों को झारखंड से चोरी छुपे शराब मिल जाती थी। लेकिन अब इस पर भी आफत। वजह यह है कि अब झारखंड में भी शराब ऑउट ऑफ स्टॉक हो गई है। दुकानों में वाइन, वोदका, रम और वीयर नहीं मिल रहे हैं। इसलिए शराब को शौकिनों को कहा जा रहा है कि थोड़ी थोड़ी पिया करो…दरअसल झारखंड में शराब की कमी के कारण खुदरा शराब व्यवसायी परेशान हैं. खुदरा शराब विक्रेता संघ का कहना है कि उनके पास बियर का स्टॉक के साथ लीजर के कई ब्रांड के स्टॉक की आपूर्ति नहीं हो पा रही. खासकर गर्मियों में बियर की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन बियर उन्हें मिल नहीं रही. यही बात उनकी परेशानी का बड़ा कारण है. खुदरा व्यवसायियों को 30 अप्रैल तक ही अपने बचे स्टॉक को बेचना है, लेकिन वो स्टॉक शायद ही बिक पाए. ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि 30 अप्रैल के बाद वो अपना स्टॉक हैंड ओवर करेंगे तो उन्हें 10% कमीशन काट कर पैसे वापस कर दिए जाए, न कि सेल टैक्स और ड्यूटी चार्ज काटा जाए.
दरअसल नई उत्पाद नीति की वजह से खुदरा शराब व्यवसायी काफी मुश्किलों में पड़ गए हैं इस कारण शराब के शौकीनों को भी इस ट्रांजिशन फेज में कुछ ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.