नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे बांका,पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
बांका: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बांका पहुंचे।दरअसल, तेजस्वी यादव बौसी थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
जहां बारात के दौरान बस के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि देश की सुरक्षा में लगे सभी जवानों को समान सम्मान मिलना चाहिए।मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दिए जा रहे जवाब में विपक्ष सरकार के साथ है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। पहलगांव हमले पर तेजस्वी ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि यह हमला कैसे हुआ। किन चूकों से इतना बड़ा नुकसान हुआ और अब तक क्या कार्रवाई की गई। बिहार की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है। फैक्ट्री और निवेश की कमी से युवाओं को बाहर जाना पड़ता है।
वहीं तेजस्वी यादव के स्वागत में झारखंड से मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित कई राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

