हड़ताल पर बैठे मुखिया संघ के लोगों से नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने की मुलाकात

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के सरवा पंचायत की मुखिया प्रभा किस्फोट्टा की निलंबन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मुखिया संघ के लोगों से नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी में मुलाकात की एवं सरवा पंचायत की मुखिया के साथ हुई घटना की विस्तृत जानकारी ली। उनके साथ मांडर से बीजेपी नेता सन्नी टोप्पो थे। वहीं जानकारी देते हुए प्रभा किस्फोट्टा ने बताया बताया कि उन्हें साजिश के तहत बिना किसी कारण के झूठे आरोप लगाकर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं उनके पिता पूर्व विधायक बंधु तिर्की में सरकार में दबाव बनाकर निलंबित करवा दिया। जबकि उनके पंचायत में कई वर्षों से किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा। ऐसे में जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो साजिश के तहत विधायक और पूर्व विधायक ने साजिश कर उन्हें निलंबित करवा दिया।
प्रभा किस्फोट्टा ने बताया कि ग्राम पंचायत सरवा के अन्तर्गत ग्राम पचपदा में सरना स्थल का कल्याण विभाग से सुंदरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसका शिलान्यास का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सासंद सुदर्शन भगत को बुलाया गया था। उनके द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। इस बात से खफा हो कर स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और उनके पिता बंधु तिर्की ने उन्हें गंदी गालियां दी और पद से हटाने की धमकी दी। चार अगस्त को उपायुक्त कार्यालय स्पष्टीकरण हेतु चिट्ठी निकाला गया। जिसमें प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित का 15 दिनो के अन्दर मुझे अपना पक्ष रखने का समय दिया गया। लेकिन विधायक के दवाब में आकर उपायुक्त ने 5 दिनों के अंदर पुनः 09.07.24 को ही निलंबित कर दिया।
मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी सरकार है। मुखिया के पद पर एक आदिवासी महिला है।लेकिन यह दमनकारी सरकार सत्ता के नशे में चूर किसी भी असंवैधानिक कार्य करने से नही चूक रही।
उन्होंने कहा कि एक मुखिया जो यहां के स्थानीय विधायक की बात नहीं सुन रही, उनके आगे पीछे नही घूम रही तो इसका बदला उन्हें निलंबित कर ले रहे। यह तानाशाही और हिटलरशाही भारतीय जनता पार्टी नही चलने देगी। इस लड़ाई में भाजपा निलंबित मुखिया और मुखिया संघ के साथ है। जरूरत पड़ी तो राज्य के सभी मुखिया इस लड़ाई में एकजुट होकर सरकार को घेरने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *