जेएसएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई छात्र घायल, JLKM नेता देवेंन्द्र महतो गिरफ्तार
रांची: जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए उसके ऊपर लठियाँ बरसाई। साथ ही JLKM नेता देवेंन्द्र महतो को घसीटते हुए पुलिस जीप में बैठाया है। इससे छात्रों में पुलिस प्रशासदसन के प्रति और भी गुस्सा बढ़ गया है। उधर JSSC के चाय बागान नामकोम स्थित कार्यालय में CGL के अभ्यर्थियों डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन जारी है। तो वहीं अपने घोषणा के अनुसार दूसरी ओर प्रदर्शकारी छात्रों का आंदोलन भी कार्यालय के बाहर जारी है। लाठीचार्ज मे कई छात्रों को चोट भी आई है। बता दें हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने देवेंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है।