लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन साहू गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार
लातेहार: अमन साहू गिरोह को बहुत बड़ा झटका देते हुये लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता पायी है गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में आज प्रेस वार्ता का आयोजन जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधकर्मी अमन साहु गिरोह के सदस्य राहुल सिंह के कुछ लड़के जोगियाडिह स्थित मैदान के पास में राहुल सिंह के इशारे पर मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग कर एवं मुकेश सिंह को जान से मारने कि योजना बनाने के लिये चार-पाँच लोग हथियार के साथ एकत्रित हुये है जिसके बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी अभियान चलाकर राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधियो को हथियार के साथ में रंगे हाथ पंकड़ा गया। जिसके बाद पकड़े गये अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये सभी अमन साहू गिरोह के सदस्य है एंव राहुल सिंह के निर्देश पर आपराधिक घटना को अंजाम देते है एवं गिरोह के नाम पर रंगदारी वसुलने का काम करते है।
पूर्व में मुकेश सिंह के घर पर इन लोगों के द्वारा दो बार फायरिंग कि घटना को अंजाम दिया था साथ ही चंदवा थाना क्षेत्र में चिरू ग्राम के पास ईट भट्ठा व एच निर्माण साइट पन्ना टाड़ में भी फायरिंग कि घटना को अंजाम दिया गया था पकड़े गये अपराधकर्मियो में से कुछ अपराधकर्मी गंभीर अपराधों में पूर्व में शामिल रहे है।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
- बिलेन्द्र गंझू, पिता बिफा गंझू, पता ग्राम चेटर, थाना चंदवा, जिला लातेहार।
- मुन्ना गंझू पिता शंकर गंझू, पता ग्राम चेटर, थाना चंदवा, जिला लातेहार।
- उमेश गंझू , पिता पतलु गंझू , तीनो पता ग्राम चेटर , थाना चंदवा जिला लातेहार।
- दिलीप उराँव , पिता महाबीर उराँव ,पता ग्राम कसमार थाना हेरहंज, जिला लातेहार।
छापामारी दल में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ परमानंद बिरुआ, बालुमाध अंचल बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, बारियातु थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, रितेश तिग्गा, जितेन्द्र कुमार अनुभव सिन्हा , विकास कुमार , विनय कुमार एवं बालूमाथ थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।

