नाबालिग छात्रा से मकान मालिक करता था छेड़छाड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रांची: एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही मकान मालिक रोजाना उससे छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला तुपुदाना थाना क्षेत्र के न्यू हुलहुंडू का है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता छात्रा के साथ उसके ही मकान मालिक छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती करता था। कई बार दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया था। विरोध करने पर मकान से निकालने की धमकी देता था। तंग आकर पीड़िता छात्रा ने पहले अपनी शिक्षिका को सारी बातों की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने शिक्षिका के साथ जाकर तुपुदाना पुलिस थाने में शिकायत की। वहीं तुपुदाना थानाप्रभारी मीरा सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले जांच प्रारंभ कर दिया गया है।

