लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है। यह जानकारी देते हुए लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-सिंगापुर में लालू प्रसाद का ऑपरेशन सफल रहा है। ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू प्रसाद को ICU में शिफ्ट किया गया है। इसके पहले किडनी डोनेट करने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बॉडी से किडनी निकालने का सफल ऑपरेशन हुआ।
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है-पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से ICU में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
छोटी बहन रोहिणी का सफल ऑपरेशन हो गया : मीसा
वहीं, रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बारे में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने ट्वीट करके जानकारी दी है। मीसा ने ट्वीट किया है-छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अभी ICU में हैं।