श्रावणी पूर्णिमा पर आम्रेश्वर धाम में लाखों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया
खूंटी: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेले में सोमवार को दर्शनार्थियों सहित अन्य लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड का मिनी बाबा धाम के रुप में प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम,खूंटी में रक्षाबंधन का त्यौहार की समाप्ति के साथ ही पवित्र श्रावणी के कार्यक्रमों का समापन हो गया। प्रबंधन समिति के अनुसार श्रावण मास के अंतिम दिवस को आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेले में महिला-पुरुषों श्रद्धालुओं सहित 1,50,000 (डेढ़ लाख) से अधिक लोग श्रावणी मेले में पहुंचे। इसमें भोले शंकर पर जलाभिषेक करने वालों की संख्या लगभग 1,00000 थी। सम्पूर्ण सावन माह के दौरान लगभग छः लाख शिवभक्तों ने आमरेश्वर धाम में जलाभिषेक किया। इनमें लगभग 1200 शिवभक्तों ने शीघ्र दर्शनम् का लाभ प्राप्त किया। मेला 20 अगस्त तक रहेगा।
एक महीने से चल रहे श्रावणी मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में आम्रेश्वर धाम सहित मेला परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा, विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। धाम परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। पुलिस पिकेट बनाया गया था। साथ ही दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। तैनात पुलिस बल के महिला-पुरुष के जवान और प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य श्रावणी मेले के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के क्रम में लागातार सक्रिय रहे।
धाम परिसर में संभावित घटना पर नजर रखने के लिए कई सीसी टीवी कैमरे लगे थे।
सूचना एवं जनसंर्पक विभाग, खूंटी द्वारा प्रत्येक रविवार व सोमवार को एलईडी वैन के माध्यम से भोले नाथ का श्रृंगार पूजा एवं शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक का एलईडी वैन के माध्यम से लाइव प्रदर्शन किया जाता रहा। साथ ही धाम परिसर में प्रतिदिन लोगों को प्रभावशाली रूप से सरकारी योजनाओं एवं जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाती रही।
22 जुलाई से प्रारंभ श्रावणी मेले में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य सभी तरह की दुकानें सजी हैं। मेले में खूंटी, रांची सहित अन्य जिले के अलावा बिहार से दुकानदार आये हैं।
रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था– अंगराबाड़ी में एक माह तक चले श्रावणी में विद्युत विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनई नदी से लेकर धाम परिसर व इसके आसपास विद्युत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था गई थी। शाम होते ही धाम परिसर रंग-बिरंगी विद्युत बल्बों की सजावट से जगमगा उठती है।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था – जिला प्रशासन के निर्देशानुसार श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा आम्रेश्वर घाम परिसर में तमाम आवश्यक व्यवस्था की गई। मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसी टीवी कैमरे लगाये गए थे।
स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर की गई आवश्यक व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ क्रियाशील है। साथ धाम परिसर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
खोया- पाया केंद्र एवं कंट्रोल रूम रहे सक्रिय – मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया- पाया केंद्र की स्थापना की गई थी। मेला में आने वाले अनेक श्रद्धालु एक दूसरे से बिछड़ जाने एवं किसी भी सामग्री के गुम हो जाने पर खोया-पाया केंद्र से संपर्क कर सहायता प्राप्त किया।
साफ-सफाई की व्यवस्था – घाम परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था थी। नगर पंचायत, खूंटी द्वारा धाम परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराई गयी थी। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जलार्पण हेतु शुद्ध पानी, पेयजल, स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी थी।
दुकानें रही व्यवस्थित* – एक महीना तक चले श्रावणी मेले को लेकर आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य दुकानें सजी रहीं। मेले में खूंटी, रांची सहित अन्य जिलों व राज्य से दुकानदार पहुंचे हैं।
श्रावणी मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के मनोरंजन के लिए बिजली के झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि लगे हैं। श्रावणी मेले में आये लोग डिजनीलैंड में जाकर मनोरंजन का लुत्फ़ उठा रहे हैं।