कोरा पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार जेल
हजारीबाग कोर्रा पुलिस ने गुरुवार को मोटरसाइकिल चोरी करते युवक को गिरफ्तार किया है बताया गया कि जबरा रोड से बड़ासी निवासी बबलू रजक का बाइक स्प्लेंडर प्लस JH02D 1521 चोरी कर भाग रहे एक युवक को कोर्रा पुलिस की गश्ती दल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया जबकि पकड़ाए चोर के निशानदेही पर दो अन्य चोरों को भी छापेमारी कर पकड़ लिया गया ।पकड़ाए चोर गिरिडीह जिला के सरिया निवासी गणेश सिंह पिता-दयानंद सिंह
एवं गिरिडीह जिला के राजधनवार निवासी धीरज सिंह पिता-अजय सिंह,
एवं हजारीबाग जावरा निवासी रवि कुमार यादव पिता-बिरजू यादव गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्त
पर कोर्रा थाना कांड सं0-65/22 दर्ज कर उक्त पकड़ाए चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । इधर कोर्रा पुलिस ने क्षेत्र के सभी लॉज संचालक से लॉज में रह रहे विद्यार्थी एवं व्यापारियों की सूची भी मांगी है

