भाजपा नेताओं से नहीं मिले केके पाठक, राज्यपाल से मिलेगी बीजेपी टीम
पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती के मसले को भाजपा ने हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ बताया है. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को इस सम्बंध में ज्ञापन देने वाला था. हालांकि तीनों के बिहार से बाहर होने के कारण भाजपा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन पाठक ने मुलाकात को लेकर कोई समय नहीं दिया. भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है. इससे सनातन की भावनाएँ आहत हुई हैं. शिक्षा विभाग द्वारा राज्य की सरकारी विद्यालयों में पर्व त्योहार की छुट्टी कटौती का आदेश निर्गत करने से हिंदुओं की सांस्कृतिक एवं धार्मिक भावना आहत हुई हैं. उन्होंने इसे यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि भाजपा स्कूलों की छुट्टियों की कटौती के फैसले को वापस लेने की मांग करती है. सरकार तत्काल फैसले को वापस लेने का आदेश निर्गत करे.उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती थी की हम राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिले या फिर शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपे. लेकिन तीनों ही राज्य में अनुपलब्ध हैं इसलिए भाजपा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक से मिलना चाहती थी. लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में पार्टी को कोई सूचना नहीं दी. उन्होंने कहा कि इस कारण केके पाठक से मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. यादव ने कहा कि भाजपा की मांग है कि हर हाल में जो हमारे हिंदू धर्म से जुडी हुई छुट्टियां हैं उसे लागू किया जाए. मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल से हम लोग फिर मिलेंगे और उनसे अपनी मांग रखेंगे.

