खूंटी, रनिया, मुरहू, शीलादोन अड़की, सोसोकुटी एवं सोदे लैम्प्स केंद्र का हुआ शुभारंभ
खूँटी: खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु आज खूंटी, रनिया, मुरहू, शीलादोन अड़की, सोसोकुटी एवं सोदे लैम्प्स केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक राम सूर्य मुंडा, विधायक तमाड़ विकास मुंडा, सांसद प्रतिनिधि खूँटी समेत अन्य जन प्रतिनिधि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान किसानों से धान खरीदा गया।
उल्लेखनीय है कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत इस वर्ष किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) रूपये 2300/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, किसानों को रूपये 100/- प्रति क्विंटल का बोनस भी प्रदान किया जाएगा।
धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के किसानों से उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने आग्रह किया है कि वे समय पर अपने धान की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए निकटतम अधिप्राप्ति केंद्रों यथा लैम्प्स/पैक्स केंद्र से संपर्क करें। धान अधिप्राप्ति के दौरान पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। किसानों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे धान की गुणवत्ता और मापदंडों का विशेष ध्यान रखें, ताकि अधिप्राप्ति प्रक्रिया में कोई बाधा न हो। साथ हीं उन्होंने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में बिचौलियों से किसानों को सावधान रहने का भी अपील किया है। साथ हीं एसएमएस के माध्यम से किसानों को धान अधिप्राप्ति हेतु सूचित भी किया जा रहा है।