पीसीसी पथ का खिजरी विधायक की पत्नी रिया तिर्की ने किया शिलान्यास
रांची: खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप के विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड सं 39 में धुर्वा सिठियो रोड से टीओपी के पिछे नर सिंह के घर के आगे तक पीसीसी पथ एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर वार्ड सं 53 में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार रांची से स्वीकृत योजना हटिया, बसारगढ के केशर विहार तथा विद्या नगर क्षेत्र में शेष बचे विभिन्न गालियों में सड़क, नाली तथा पुलिया का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती रिया तिर्की के हाथों की गई।
मौके पर नामकुम प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, धुर्वा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रंजन यादव, माधो कच्छप, राजकिशोर प्रसाद, दुर्गा चौधरी, अशफाक आलम, पप्पू मिश्रा, करमदेव सिंह, संजय झा, खुदिया कच्छप, प्रबल कुजूर, विनोद लोहरा, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

