सिदरौल में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का खिजरी विधायक ने किया उद्घाटन
नामकुम:- प्रखण्ड के सिदरौल पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित हुए। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को गांव में ही मिले इसके लिए हमारी सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया है। ऐसे व्यक्ति जो प्रखण्ड कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते है वैसे व्यक्तियों का काम इस तरह के कार्यक्रम में काम हो रहा है। आपको बता दें कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप अपने विधान सभा क्षेत्र में प्रतिदिन लगातार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं तथा लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक राजेश कच्छप के कार्यक्रम में पहुंचने से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं। ग्रामीण सीधे विधायक से समस्या का फरियाद लगा रहे हैं वहीं विधायक राजेश कच्छप कार्यक्रम स्थल में ही समस्या की निदाना करा रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में कुल 1976 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें सर्वजन पेंशन योजना 37, आबुआ आवास योजना 412, आधार पंजीकरण 07, मनरेगा के तहत नए कार्य हेतु आवेदन 22, आयुष्मान कार्ड 88, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना एक, जन्म प्रमाण पत्र चार, कंबल वितरण 247, जाति प्रमाण पत्र 72, सामुदायिक वन पट्टा एक, आधार कार्ड में संशोधन सात, ऑनलाइन भू अभिलेख में सुधार सात, राशन कार्ड में संशोधन 59, मृत्यु प्रमाण पत्र दो, धोती साड़ी लूंगी वितरण 502, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना एक, आय प्रमाण पत्र 40, बिजली संबंधी समस्या 10, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 20, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 15, संपत्ति/भूमि मापी दो, संपत्ति/भूमि म्यूटेशन 18, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 26, समाधान पोर्टल नया पंजीकरण 18, अन्य 358 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी अमित भगत, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, पंसस रीता रजनी कुजूर, कृषि पदाधिकारी तपन कुमार साहू, अंचल निरीक्षक श्रावण कुमार झा, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीलम माइकल, अमरेद्र श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मोगो भगत, दिलीप मुंडा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे

