10-20फरवरी तक मोरहाबादी मैदान में लगेगा खादी मेला: मनोज कुमार सिंह
रांची : स्थानीय मोरहाबादी मैदान में खादी ग्रामोउधोग के द्वारा 10 फरवरी से20 फरवरी तक खादी मेला का अयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
राज्य खादी ग्रामउधोग के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने अयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी है।उन्होंने कहा वर्तमान में खादी मेला का आयोजन 10 फरवरी से20 फरवरी तक मोरहाबादी मैदान में होगा। मेले में डेढ़ सौ स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं एवं पारंपरिक शिल्पयों को रोजगार प्रदान करने, उनकी आय में बढ़ोतरी करने, युवाओं का शहरों की ओर पलायन रोकने के उद्देश्य एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु खादी ग्राम उद्योग हमेशा से प्रयत्नशील रहा है। इसी क्रम में उक्त आंचलिक खादी एवं पीएमईजीपी महोत्सव का आयोजन किया गया है ताकि हमारे बुनकरों कारीगरों द्वारा बनाए गए कपड़े वस्त्र परिधान के बिक्री में बढ़ोतरी हो सके। इस तरह की प्रदर्शनी सिर्फ इस प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में आयोग द्वारा राष्ट्रीय आंचलिक तथा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है यह महोत्सव के माध्यम से आम लोगों तक खादी एवं पीएमईजीपी के तहत बनने वाले उत्पादों को एक कॉमन प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है ताकि यहां के जनसामान्य तक खादी परिधान एवं पीएमईजीपी उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ सके एवं खादी को पूज्य बापू ने अपना कर लोगों को भी स्वदेशी अपना ने के लिए प्रेरित किया एवं जिसका देश की आजादी में महती भूमिका रही उसके प्रति लोगों को सजग करना भी इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

