जरिया गढ़ में करम मिलन समारोह का आयोजन
खूंटी :जरियागढ़ में रविवार को करमा मिलन समाहरो का आयोजन किया गया। कुल 15 खोड़ा ने भाग लिया और सभी को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लाल विजय नाथ शहदेव, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया,जरिया गढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार ,जोतेंद्र नाथ शाहदेव ,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज , झामुमो युवा नेता सुभाष कोंनगाड़ी जी,उपस्थित रहे आज करमा पूर्व संध्या मिलन समारोह का आयोजन जरिया गढ़ थाना अंतर्गत किया गया था जिसमें मुख्य रूप से अहम भूमिका निभाने वाले राहुल केशरी,बिनोद उरांव, छत्री हेमरोम,कंचन उरांव,नरेश नायक,पौलुस होरो, नामजन होरो,शम्भू शर्मा,सुशील कंडुलना, महिस कुला,मुन्ना हेरेज, खेदन लकड़ा, जोहन होरो, बाका लकड़ा,लाला पाहन,अमर गुप्ता, दिवयांशु पाठक राजू मुण्डा मोहित लाल,रोहित लाल उपस्थित रहे ।

