पत्रकार के भाई का निधन
रामगढ़ : टाइम्स ऑफ इंडिया और समाचार एजेंसी पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार और रामगढ़ जिला संवाददाता एनके अग्रवाल के छोटे भाई बिनोद अग्रवाल (50) का होली के त्योहार से एक दिन पहले निधन हो गया, जो जोड़ो से पीड़ित थे, लीवर फेल होने के बाद और रांची के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। .
पेशे से छोटे व्यापारी स्वर्गीय बिनोद अग्रवाल अपने पीछे पत्नी संजू अग्रवाल, पुत्र संदीप अग्रवाल और पुत्री शीतल अग्रवाल को छोड़ गए हैं।
रामगढ़ प्रेस क्लब (पंजीकृत) अध्यक्ष महेश मारवाह, सदस्य और समाचार एजेंसी हिंदुस्थान संचार रामगढ़ जिला संवाददाता अमितेश प्रकाश सहित रामगढ़ और बोकारो जिले के अन्य पत्रकार सीसीएल रजरप्पा के पास रामगढ़ जिले के गोमिया प्रखंड के धवैया गांव के दामोदर नदी घाट में बिनोद अग्रवाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

