पत्रकार अजय सिन्हा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान,जांच के बाद पुलिस ने किया खुलासा
लातेहार: एक हिंदी अखबार के जिला प्रमुख अजय सिन्हा की रविवार को क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे। जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की। शाम को लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मृतक पत्रकार अजय सिन्हा की हत्या नहीं उन्होंने आत्महत्या किया है। अजय सिन्हा ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी है। उस मालगाड़ी के चालक से पूछताछ करने पर बताया कि उस ट्रेन को डाउन लाइन पर लेकर जा रहे थे। ट्रेन तेज गति से चल रही थी की लातेहार और डेमू स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर पोल संख्या 214/16 और 214/18 के बीच एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के सामने आ गया,जिस वजह से उसका रन ओवर हो गया। इसकी सूचना कैट्रोल रूम को दी गई थी। मृतक पत्रकार अजय सिन्हा को दो छोटे छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है की परिवारिक कलह के कारण उसने ऐसा कदम उठाया।