केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव ने खूंटी जिले का दौरा किया

राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया,खाद्यान्न के रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की

खूंटी: भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्रा प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया तथा गोदामों में खाद्यान्न के रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्मार्ट पीडीएस के तहत संचालित कुछ जन वितरण प्रणाली की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों से बातचीत कर यह जानकारी प्राप्त की कि उन्हें स्मार्ट पीडीएस से संबंधित राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है। लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए ताकि समस्याओं का समय रहते निराकरण किया जा सके।
निरीक्षण उपरांत परिसदन भवन में उन्होंने उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा एवं जिला स्तरीय सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों संग राशन वितरण व्यवस्था के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की, बैठक में उन्होंने जिला में खाद्यान्न वितरण से संबंधित चुनौतियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।
संयुक्त सचिव के खूँटी भ्रमण के अवसर पर झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार, निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले दिलीप तिर्की, महाप्रबंधक रजनीश सिन्हा, एफसीआई के अधिकारीगण, स्मार्ट पीडीएस टीम समेत जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *