मिशन 2024 की तैयारी को लेकर झामुमो ने कसी कमर,जिलाध्यक्षों और सचिवों के साथ की बैठक
रांची:मिशन 2024 की तैयारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी अपनी कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को हरमू स्थित सोहराय भवन में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष,सचिव और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन ने की।
मौके पर हेमंत ने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक जमीन दलदल भरी है। इनसे कुछ हो नहीं पा रहा इसलिए भाजपा के लोग अपने प्रचार-प्रसार में हमारी वीर सेना को लगाने का काम कर रही है। पूरा देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है।
सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। इसलिए वर्ष 2024 में पांव रखने से पहले आज से ही आप सभी 2024 की तैयारी शुरू कर दें। अपने साथ अधिक से अधिक नौजवानों को जोड़ने का काम करें। हमें प्रचार-प्रसार के विभिन्न तंत्रों का सार्थक उपयोग करने का भी काम करना होगा। इसमें सोशल मीडिया की टीम को भी मजबूत करने का काम करें।
इसमें सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि माताओं-बहनों को भी जोड़ने का काम करें। राज्य के प्रत्येक कोने में जाकर सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने, उन्हें जानकारी देने का काम करें। उन्होंने कहा कि 2024 का दोनों चुनाव हम लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। सरकार बनने के बाद से हमने कई चुनौतियों का सामना करते हुए विभिन्न योजनाओं से लाखों लोगों को हक़-अधिकार से जोड़ने का काम किया है।
सरकार आपके द्वार के जरिये भी कई लोगों को लाभ मिला है। जल्द ही फिर से पूरे राज्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आप सभी आपके क्षेत्र में लोगों को लाभ दिलाने का काम करें, योजनाओं से जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय और अन्य भी उपस्थित रहे।

