झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सिदो-कान्हू को किया नमन, सीएम ने पंचकठिया में सिदो-कान्हू की प्रतिमा का किया उद्घाटन
रांचीः झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 30 जून को हूल दिवस पर राजधानी रांची के सिदो-कान्हू पार्क में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पंचकठिया में सिदो-कान्हू की प्रतिमा का उद्घाटन किया। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ट्वीट कर वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘अंग्रेज और महाजनों के शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले हूल क्रांति के महानयक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हजारों वीर शहीदों की शहादत को नमन करने का दिन है. उन्होंने अबुआ दिसोम, आबुआ राज और आबुआ शासन, हूल जोहार!’ रांची में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय और अन्य मौजूद थे।

