लातेहार में भी भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का झामुमो ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से बीजेपी सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सीएम हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव ने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है। झारखंड में विभाजन करने का बयान देकर यहां की जनता के साथ धोखा देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का झामुमो लगातार विरोध करता रहेगा।

