पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया और जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने मुलाकात की
खूंटी :झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा,पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके रांची स्थित आवास पर शुक्रवार को तोरपा विधान सभा क्षेत्र से झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया एवं झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने तोरपा एवं खूंटी विधानसभा को पर्यटक हब एवं सौंदर्यकरण करने की चर्चा किया। जिसमे पेरवाघाघ, पडूपुडिंग, सातधरा, डाडिंग, पंचघाघ, लतरातू को विकसित एवं पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने की चर्चा हुये मंत्री की ओर से विधायक को आश्वासन दिया गया। जल्द से जल्द दोनों विधानसभा को बेहतर रूप से पर्यटक हब बनाने और विकसित करने की बात कही गई।