झामुमो विधायक लोबिन ने कहा, विधायकों का रायपुर जाना गलत, झारखंड में ही बननी चाहिए झारखंड की रणनीति
जिन्हें बिकना होगा वे कहीं भी रहकर बिक जाएंगे
मुझे भी जाने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने सीएम को सीधे तौर पर मना कर दिया.
रांचीः झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपने तेवर ऐर तल्ख कर लिए हैं। उन्होंने विधायकों और मंत्रियों के रायपुर जाने को गलत बताया। कहा कि विधायकों को झारखंड में रखिये या फिर विदेश ले जाइये जिन्हें बिकना होगा वे कहीं भी रह कर बिक जायेंगे. दुमका में मृतका अंकिता के परिजनों से मिलने आए लोबिन हेंब्रम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में कई घटनाएं हो गयी हैं, ऐसे में विधायकों व मंत्रियों का नहीं होना गलत संदेश जा रहा है । झारखंड की रणनीति झारखंड में बननी चाहिए न कि रायपुर में. मैं हमेशा सच्चाई का आईना दिखाने का प्रयास करता हूं और अभी जो परिस्थिति है, पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में रहना चाहिए.। ‘मुझे भी रायपुर जाने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने सीएम को सीधे तौर पर मना कर दिया. मैंने कहा कि मेरे क्षेत्र में सुखाड़ है, जनता परेशान है, लोग पलायन कर रहे हैं. मुझे सबसे मिलना है, आंकलन करना है कि कितनी भयावह स्थिति है, किसानों को कैसे हम लाभ दिला सकते हैं.। सभी विधायकों को यह भी सोचना चाहिए. जनता हमें अपने सुख-दुख में साथ खड़े होने के लिए चुनती है. उन्होंने अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. विधायक ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि हम लोग उनके साथ हैं. अंकिता को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

