झामुमो विधायक दशरथ गागराई को दो मामलों में एक – एक साल की सजा
चाईबासाः झामुमो विधायक दशरथ गागराई को एमपी एमएलए कोर्ट ने दो मामलों में एक-एक साल की सजा सुनाई है। एमपी एमएलए कोर्ट के ऋषि कुमार की अदालत ने रेल चक्का जाम करने के मामले में यह सजा सुनाई गई है। दशरथ गगराई पर नौ अगस्त 2011 और 11 सितंबर 2011 को अपने समर्थकों के साथ खरसावां में रेल चक्का जाम करने का आरोप है। रेल चक्का जाम की वजह से हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी का परिचालन ठप्प हो गया था. दोनों मामले में खरसावां रेल जीआरपी थाना में अलग-अलग दो मामला दर्ज किया गया था

