बालूमाथ में अस्पताल निर्माण की मांग को ले झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम विधानसभा में धरना पर बैठे
स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देते हैं काम नहीं करते: बैद्यनाथ राम
रांची :बालूमाथ में अस्पताल निर्माण की मांग और सीएससी घोटाला की जांच को लेकर झामुमो विधायक बैधनाथ राम शुक्रवार को विधानसभा सदन के बाहर धरना पर बैठे।
यही नहीं इस समस्या को सदन में भी रखने का काम किया। लेकिन सरकार के उत्तर से वे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से सदन में यह मांग उठता रहा हूं, हर बार सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है। यदि इसमें कोई गड़बड़ी है तो उसका जांच कराकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ऐसे मामले में सिर्फ आश्वासन ही देते हैं। जनता की समस्याओं को लेकर विधानसभा सदन के बाहर और अंदर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए धरना पर बैठना पड़ा। मुझे आशा है कि इस बात सरकार का ध्यान बालूमाथ पर पड़ेगा। फिर भी कुछ नहीं हुआ तो बालूमाथ की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।