झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- पूर्व सीएम रघुवर दास हेमन्त सोरेन सरकार को अस्थिर करने का कर रहे हैं प्रयास 
रांची : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा कि सोहराय नाम से रघुवर दास विचलित हो जाते हैं. पिछली बार सोहराय सोहराय कहते कहते खुद चुनाव हार गए.इसलिए चान्हो में सीएम की पत्नी के नाम पर सोहराय लाइव प्राइवेट लिमिटेड के लिए जमीन आवंटन पर वे विचलित हो गए हैं.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जब रघुवर दास सीएम थे तब उनके पुत्र कई कम्पनियों में निर्देशक थे. टाटा में नौकरी मिली.छत्तीसगढ़ से सैकड़ों लोगों को झारखण्ड में नौकरी दिया. उस समय झामुमो ने कोई आवाज नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नाम पर जो पत्थर खदान था उसे बहुत पहले सरेंडर कर दिया गया था. वहीं सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के बारे में कहा कि 2016 में साहेबगंज में अभिषेक प्रसाद ने व्यवसाय के लिए आवेदन दिया था. सरकार ने स्वीकार किया था. रघुवर दास सीएम थे.उनके पास मंत्रालय था. इसलिए रघुवर दास बेकार की बातें कर प्रदेश की सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम के सगे-सम्बन्धियों पर भाजपा के इशारे पर कार्रवाई हो रही है.बंगाल में भी इसी तरह का हो रहा है.ठीक उसी तह की पटकथा झारखण्ड में लिखने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं पच रहा है कि झारखण्ड में आदिवासियों का शासन है.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड कोई खैरात में मिला प्रदेश नहीं है.हजारों कुर्बानियां दी गई है.सोरेन परिवार पर जो हमले हो रहे हैं उसका माकूल जवाब झामुमो देगा. अगले 25-30 वर्षों तक झारखण्ड में झामुमो का शासन रहेगा.

