झारखंड के होम सेक्रेट्री हाईकोर्ट में हुए हाजिर. अदालत को बताया, राज्य में लागू है गवाह सुरक्षा योजना, कोर्ट ने कहा- गवाह नहीं है, क्या कोर्ट बंद कर दें
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को होम सेक्रेट्री राजीव अरूण एक्का हाजिर हुए। उन्होंने बताया कि झारखंड में गवाह सुरक्षा योजना लागू है। उन्होंने यह जानकारी मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन की अदालत में दी। होम सेक्रेट्री ने बताया कि इस मामले में आदेश जारी कर दिया गया है। इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कोर्ट बंद कर देते है, क्योंकि हमारे पास गवाह ही नहीं है. कोर्ट में सीसीटीवी नहीं लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई. कोर्ट ने परिसर में बेहतर क्वालिटी के कैमरे लगाने का आदेश दिया. बताते चलें कि जमशेदपुर में घटित गवाह हत्याकांड मामले पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू किया था. मामले को जनहित याचिका में तब्दील कर कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

