झारखंड मिथिला मंच ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
रांची : झारखंड मिथिला मंच ने रविवार को स्थानीय पटेल मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों ने सीपी सिंह सहित सभी अतिथियों को गोबी का फूल और हरी सब्जियों का माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते सीपी सिंह ने कहा हमलोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर उत्साहित हैं। उत्साह का कारण दस मार्च को राष्ट्रवादी शक्तियों का विजय होना है। पूरे देश के लोगों में उत्साह है। चार राज्यों में भाजपा की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि होली में टोपी पहनाई कोई बात नहीं ।लेकिन 365 दिन टोपी मत पहनाएगा। अपसभो के जीवन में रंग बिरंगी खुशियां आए यह कामना करता हूं। वहीं में दरभंगा से मैथिली गायक
माधव राय और गायिका जूली झा ने एक से बढ़कर एक फगुआ गीत प्रस्तुत कर लोगों को मदहोश कर दिया। मंच का संचालन कृष्णानंद झा ने किया।




