झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में हुए हिंसा पर लिया संज्ञान
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले शुक्रवार यानि 10 जून को हुए हिंसा पर संज्ञान लिया है। गुरुवार को चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बताते चलें कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पंकज यादव ने पीआइएल दाखिल की है. दाखिल याचिका के जरीए कहा है कि उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की, नारेबाजी और पथराव करते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश की. पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ के द्वारा पुलिस पर भी गोली चलाई गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाइ. याचिका के जरीए इस पूरे मामले की जांच एनआइए से कराने की भी मांग की गई है।

