झारखंड हाईकोर्ट ने सफायर के स्टूडेंट विनय हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का दिया आदेश
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में सीबीआई से जांच का आदेश दिया है। गुरुवार को हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है. अदालत ने यह आदेश दिया है कि सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। बताते चलें कि इससे पहले विनय के पिता की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

