विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र जेडीयू का आमरण अनशन शुरू
भोजपुर(आरा)भोजपुर जिले के आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व छात्र हितों की समस्या को लेकर छात्र जेडीयू कुंवर सिंह विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया है।गौरतलब हो कि गुरुवार से शुरू किए गए आमरण अनशन को लेकर काफी गहमागहमी रही।बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्र जदयू द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को पहले ज्ञापन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्र जदयू के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एसयूवी के आरोपित परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनवर इमाम को हटाने व छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने।वहीं विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कैंटीन कॉमन रूम जो लाइब्रेरी में पुस्तक की उचित व्यवस्था कराने।एमबीए विभाग के शिक्षक कर्मचारी की नियुक्ति की उच्च स्तरीय जांच व महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में सरकार द्वारा रोक के बावजूद कर्मचारियों का संविदा पर हुए नियुक्ति का एसयूवी से जांच। परीक्षा विभाग से नियंत्रित कंप्यूटर सेंटर से परीक्षा फल में गड़बड़ी का मामला!वहीं कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति की जांच समेत 9 सूत्री मांगे शामिल हैं ।इन्हीं को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन के लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। और उनका कहना है कि जब तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है। वे लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।