इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में जदयू नेताओं ने किया चुनाव प्रचार
डुमरी: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने शुक्रवार को डुमरी उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने खुजिरिया गाँव के चेगरो पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके साथ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमिल, जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, उपेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, प्रदेश सचिव बैद्यनाथ पासवान, लंकेश महतो, सरयू गोप, सुभाष राय, धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, गिरडीह जिला अध्यक्ष त्रिभूवन दयाल, बोकारो ज़िला अध्यक्ष प्रदीप महतो एवं तीनों जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष और अन्य नेता उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने डुमरी विधानसभा के इशरी बाज़ार में जदयू कार्यकर्ताओं साथ बैठक की और उन्हें बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार और मतदान कराने हेतु निर्देशित किया। श्री महतो ने प्रेस वार्ता कर डुमरी की जनता से बेबी देवी जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।

