जयंत राज बताए कब तक बनेगा बांका में मेडिकल कॉलेज: गुड्डू यादव

बांका: नए साल के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री का आगमन बाँका के सरज़मी पर हुआ।स्वागत योग्य है,इस से भी ज़्यादा ख़ुशी की बात ये है की उनके दुलरुवा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की बात ज़ोर- शोर से प्रचारित करते रहे ।उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर संगठन प्रभारी गुड्डू यादव ने कही।आगे भागलपुर प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा की पहले भी बांका जिला सहित भागलपुर कमिश्नरी को अब तक ठगने का काम किया गया है और अभी भी ठगा जा रहा है।जो की बहुत ही निंदनीय है।आज-तक जितने भी वादे मुख्यमंत्री ने किए एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।नालंदा के विकास से अगर बांका के विकास की तुलना की जाय तो बांका कहीं भी नहीं टिक पाएगा।उस पर यहाँ के स्थानीय विधायक और मंत्री भी जनता को गुमराह कर अपने नेता के पास चेहरा चमकाने कि कोशिश में दिन-रात एक कर रहे हैं।अफसोस ये है ये इतने झूठे है की ये रजौन प्रखंड के बाबरचक गाँव में जो उन्नति ग्राम का उदघाटन किया गया है वो भी दिखावा मात्र हीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *