भागलपुर से गर्वनर व सीएम को भेजा गया जर्दालु आम का तोहफा
भागलपुर। भागलपुर के जर्दालु आम की बात ही कुछ और है। यहां के आम देश के कोने-कोने में लोकप्रिय हैं। भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से बिहार के गर्वनर और मुख्यमंत्री को जर्दालु आम भेजा गया है। जर्दालु आम लेकर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुल्तानगंज प्रदीप कुमार भारती व अमित झा आम लेकर पटना रवाना हुए हैं। इसके अलावा 300 पेटी आम बिहार भवन को भेजा गया है। इससे पहले एक हजार पेटी आम विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया था। यह आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को सौगात के रूप में मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया है। मैंगो मैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में जिला कृषि कार्यालय परिसर में अच्छी क्वालिटी के छह सौ पेटी जर्दालु आम तैयार किया गया। नाथनगर प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी आम उत्पादक किसान मुकेश यादव के बगीचे का आम पटना भेजा गया है। बताते चलें कि मैंगो मैन अशोक चौधरी की देखरेख में पिछले पांच दिनों से आम की पैकिंग हो रही थी। एक पैकेट में लगभग साढ़े चार से पांच किलो आम भरा जा रहा है। सभी पैकेट में 20 आम भरा जा रहा है। एक आम का वजन दो सौ से सवा दो सौ ग्राम है।