हुल्लु में खतियानी जनसभा कार्यक्रम में शामिल हुए झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के युवा नेता जयराम महतो
गोला : गोला प्रखंड स्थित हुल्लु फुटबॉल मैदान में रविवार को खतियानी महाजुटान जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के युवा नेता जयराम महतो शामिल हुए। जयराम महतो ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का गठन जिस उम्मीदों एवं उद्देश्यों के लिए किया गया वो प्रयास असफल एवं बेकार हो गया , क्योंकि यहाँ जिन जिन जनप्रतिनिधियों को जनता मौका दी वो इसे अपनी सुविधाजनक तरीक़े से सिर्फ लुटने काही काम किया ।
उन्होंने स्थानीय नीति का आधार 1932 के खतियान के आधार पर बनाने की मांग की है तथा नियोजन में भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है । उन्होंने अपने हक की लड़ाई के लिए महिलाओं को भी पुरुषों के साथ अपनी भागीदारी दिखाने की अपील की है । कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के वीर सपूतों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम का संचालन रचिया महतो ने किया । मौके पर प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, सुधीर मंगलेश, पोखन महतो, मनोज महतो , रुपेश कुमार, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

