मंत्री बन्ना गुप्ता और रघुवर दास के एक साथ गले मिलते फोटो पर इरफ़ान अंसारी ने किया तंज,कहा-बन्ना गुप्ता बार-बार लक्ष्मण रेखा को पार करने का कर रहे हैं प्रयास
रांचीः मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व सीएम रघुवर दास के साथ फोटो शेयर करने पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जहां से जीतकर आते हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग का भी समर्थन मिलता है. रघुवर दास से गले मिलकर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय का अपमान किया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. यह बर्दाश्त से बाहर है. बन्ना गुप्ता बार-बार लक्ष्मण रेखा को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. अल्पसंख्यक वोटर हमसे दूर हो रहा है. 5 अप्रैल को मैं जा रहा हूं दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपनी बात को रखूंगा. कभी सरकार को आईना दिखाते हैं कभी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इस फोटो को ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

