कोयले की चोरी व अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश

कुजू। क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कक्ष में सभी परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ने अवैध कोयला उत्खनन व कोयले की चोरी सहित मेन पावर आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कोयले की उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस भी परियोजना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी मिलगी, वहां के संबंधित सुरक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने सभी सुरक्षा पदाधिकारियों को अपने अपने परियोजना क्षेत्र के बंद पड़े सीसीएल की भूमिगत खदानों सहित कोलियरी क्षेत्र से हो रही कोयले की चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा है कि इस दिशा में अवैध उत्खनन मुहानो को नियमित रूप से डोजरिंग कराएं। बैठक में मौजूद सभी परियोजना के सुरक्षा प्रभारियों ने श्री सिंह को आश्वस्त कराया कि उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक में करमा परियोजना के मनेही राजभर, सारुबेड़ा परियोजना के विकास सिंह, तोपा परियोजना के राम प्रसाद बेदिया, कुजू न्यू साइडिंग के मनोरंजन महतो, कुजू साइडिंग के अजय कुमार दास, पिंडरा परियोजना के ईश्वर राम रविदास, आरा परियोजना के सुरेंद्र नोनिया, कुजू रीजनल स्टोर के रामदेव पासवान, पुंडी परियोजना के संजय प्रसाद तथा महाप्रबंधक कार्यालय के मुकेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *