नगर क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे 22 अक्टृबर तक मरम्मत कराने का निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर निकाय की समीक्षात्मक बैठक हुई। गई। इसमें शहरी जलापूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीन-दयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं राजस्व संबंधित समीक्षा की गई। मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना विश्व बैंक संपोषित सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इसके पूर्ण होने से खूँटी नगर निकाय को सहज रूप से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित कार्य एजेंसी को शहरी जलापूर्ति के कार्य की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्य एजेंसी को शहरी जलापूर्ति के कार्य के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क पर जगह-जगह बनाये गये गड्ढ़े को 22 अक्टृबर 2023 तक मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
नगर प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रगति के विषय में विस्तार से कार्य प्रगति की जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि योजना तहत लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों निर्देश दिया कि सोलिड वेस्ट का यथोचित निस्तारण किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्ट्रीट लाईट पर विशेष घ्यान रखा जाना चाहिए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत सचान एवं नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।

