मुरहू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
खूंटी: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुरहू प्रखण्ड क्षेत्र के इंडीपीडी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त लोकेश मिश्रा,उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वहीं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को डीसी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गरीब और जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। साथ ही जॉबकार्ड बनवाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार सभी गरीब और जरूरतमंदों के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत छूटे हुए सभी लोगों को योजना से आच्छादित करना चाहती है। वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही कहा कि सरकार आपके द्वार पर है और आप लोग अपनी समस्याओं की जानकारी दें। राज्य सरकार उसको पूरा करेगी। इस अवसर पर जिला भूमि उपसमाहर्ता, जिला परिषद सदस्य पूर्वी , मुखिया ज्योति दोदराय सहित प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे।

