महंगाई ने गरीबों एवं मध्यम वर्ग का जीना मुहाल कर दिया: एनसीपी

गणादेश ब्यूरो
पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज पटना के डाकबंगला चौराहा पर देश में आसमान छूती महँगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें एनसीपी के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी खासकर एलपीजी गैस , डीज़ल , पेट्रोल एवं खाद्य पदार्थों के दामों में भारी बृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों को दोषी ठहराया और देश के कुछ चुनिंदा उधोगपतियों को भारी लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के चुनाव में देश की जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो महँगाई कम करेंगे।इन्ही बातों में आकर जनता ने इन्हें वोट दिया लेकिन जैसे ही मोदी जी प्रधानमंत्री बने जनता के ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर मंदिर मस्जिद , हिन्दू मुस्लिम , कश्मीर ,पाकिस्तान , तीन तलाक बुर्का जैसे मुद्दों को उछालकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे। जिसके कारण देश में आज देश में भय का माहौल बन गया।
राणा ने आगे कहा कि मोदी जी का अच्छे दिन लाने का वादा तो पूरा नहीं हो सका। कम से कम 2014 से पहले वाला बुरा दिन ही तो वापस लौटा देते देश की जनता को। उन्होनें बताया कि जिस तरह देश पर विदेशी कर्ज़ बढ़ते जा रहा है और महँगाई आसमान छूते जा रही है।ऐसा लगता है कि जल्द ही भारत की स्थिति भी श्रीलंका जैसी होने वाली है। राणा ने कहा कि बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा रोज कमाने खाने वाले गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है इसका खामियाजा आने वाले दिनों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। एनसीपी नेता ने आम आदमी का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने आपके भरोसे का कत्ल किया है।आने वाले समय में सम्पूर्ण बिहार में भाजपा का जोरदार तरीके से विरोध करने के लिए एनसीपी रणनीति बनाकर जनता के बीच जायेगी। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के अनेक लोग शामिल थे, जिसमें प्रेमानन्द राय , पटेल एस के सिन्हा , अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता , वीरेन्द्र सिंह , डॉ एम भारती , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , नंदकिशोर सिंह अधिवक्ता , अनिल सिंह , राकेश रंजन पटेल , रंजीत यादव , रोहित रॉय , मो0 शमीम , सुभाष चंद्रा , अजित सिंह , गोविन्द कुमार , पुरुषोत्तम सिंह , रामजनम प्रसाद यादव , लखन कश्यप , चंद्रमोहन यादव ,विनोद कुमार अधिवक्ता , डॉ पारसनाथ ,राकेश कुमार कुशवाहा , राजीव रंजन आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *