15 वें राउंड के बाद डुमरी में इंडिया की बेबी देवी 1561 वोटों से आगे,एनडीए की यशोदा देवी पिछड़ी
डुमरी: डुमरी विधानसभा चुनाव मतगणना जारी है। इंडिया और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इंडिया की बेबी देवी शुरुआत में आगे चल रही थी।लेकिन पांचवें राउंड के बाद लगातार14राउंड तक एनडीए की यशोदा देवी आगे चल रही थी। लेकिन15 वें राउंड के बाद इंडिया की बेबी देवी यशोदा देवी को
पीछे छोड़ते हुए 1561 वोटों से आगे निकल गई है। इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है।

