इनायत खान होंगी अररिया की नई जिलाधिकारी
रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा (अररिया): जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच का तबादला हो गया है। अब इनायत खान अररिया की नई डीएम होंगी।
प्रशांत कुमार सीएच के अररिया के जिलाधिकारी के रुप में किए गए कार्यों को जिलावासी सदैव याद रखेंगे। प्रशांत कुमार सीएच समाज कल्याण विभाग के निदेशक के रुप में पद भार ग्रहण करेंगे। प्रशांत कुमार सीएच की जगह इनायत खान जल्द ही जिलाधिकारी अररिया का पदभार ग्रहण करेंगी।
इनायत खान शेखपुरा में पदस्थापित थी।2012 बैच की आईएएस अधिकारी इनायत खान काफी संवेदनशील अधिकारी के रुप में जानी जाती है। शेखपुरा में हादसे में अनाथ हुए बच्चों के लिए जिस तरह इनायत खान ने पढ़ाई और उनके भविष्य की चिंता की। बच्चों को अपने चैंबर में बुलाकर स्नेह दिया। वह काफी भावुक करनेवाला क्षण था। गणादेश अखबार ने वह रिपोर्ट की थी,जो काफी चर्चा में रही।मदनपुर से अशोक झा, रामदेव झा, प्रणव झा सहित कई लोगों ने नई डीएम का अररिया जिला में स्वागत किया है।

