बॉलीवुड में सिंगर के नाम पर एक से एक हैं धुरंधर 
मुंबई : बॉलीवुड सिंगर्स किसी भी पहचान के मोहताज नहीं. आज के समय में हर कोई बॉलीवुड में कई मशहूर सिंगर्स का नाम आसानी से बता सकता है. बॉलीवुड में आए दिन नए-नए सिंगर्स की आवाज सुनने को मिलती है. इन सिंगर्स में कुछ बेहद पुराने हैं तो कुछ बस कुछ समय पुराने हैं, जैसे 90 दशक के. इसके अलावा सिंगर्स की तरह की रियलिटी शो का काफिला भी काफी पुराना है. जहां एक से एक अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और जज उनकी तारीफों के पूल बांध देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पुराना है, लेकिन इसको देखने के बाद ये कहना गलता नहीं होगा कि ‘किसी को भी जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए’.

