जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण के रोकथाम की समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त ने ज़िले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने वैक्सीन एवं टेस्टींग किट की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव के मद्देनजर हर आवाश्यक तैयारी पूरी रखें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कोविड अस्पताल में बेड एवं ऑक्सीजन आपूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने 12-14 एवं 15-18 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए टीकाकरण कार्य में प्रगति की जानकारी ली तथा टीकाकरण कार्य को गति देते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया। कोरोना के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उपायुक्त ने कोविड टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जागरूकता अभियान के तहत भीड़-भाड़ वाले स्थानों में कोविड टेस्टिग करने का निर्देश दिया।बाजार-हाट, चौक-चौराहों, दुकान इत्यादि में मास्क चेकिग करने का निर्देश दिया।
बैठक में सिविल सर्जन डा. हरेनचंद महतो, एसडीओ लातेहार शेखर कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।